Trump Putin Meeting: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और रूस के राष्ट्रपति व्लोदिमीर पुतिन (Putin) के बीच अलास्का (Alaska) में आज अहम बैठक होने जा रही है... इस बैठक पर पूरी दुनिया की नजरें टिकीं हुई है... वैसे तो इस बैठक का मुख्य एजेंडा रूस-यूक्रेन युद्ध है... (Russia Ukraine War) लेकिन इसमें टैरिफ सहित कई अन्य मुद्दों पर भी बात हो सकती है... खास बात ये है कि ये बैठक भारत के नजरिए से भी अहम मानी जा रही है... अमेरिका ने ट्रंप-पुतिन के बीच होने वाली इस मुलाकात को भारत और टैरिफ वॉर से जोड़ा है... और भारत को धमकाया है. <br /> <br />#trump #alaskasummit #putin #donaldtrump #trumputinmeeting #putinmeettrump #russiaukrainewar